यूपी के प्राइवेट अस्पतालों तथा लैब में अब बेहद सस्‍ते में होगा Covid 19 Test, जानिए

लखनऊ,VON NEWS: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के एक ही दिन में रिकॉर्ड बनाने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने टेस्ट कराने की दर में भी रिकॉर्ड कमी की है। प्रदेश में अब कोरोना वायरस का आरटी पीसीआर टेस्ट सिर्फ सात सौ रुपये में होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुजरात, दिल्ली व राजस्थान से भी कम कीमत में कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया है।

प्रदेश की सभी प्राइवेट लैब में अब कोरोना की रियल टाइम पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (आरटीपीसीआर)जांच 700 रुपये में होगी। जांच के लिए निजी लैब में जाकर नमूना देने या किसी निजी चिकित्सालय में सैंपल देने पर यह शुल्क देना होगा।

वहीं प्राइवेट लैब के स्वयं सैंपल एकत्र करने यानी किसी व्यक्ति के घर से सैंपल लेने पर जांच का कुल शुल्क 900 रुपये होगा। प्रदेश में अभी तक प्राइवेट लैब में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए लोगों को 1600 रुपये चुकाने पड़ रहे थे।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना की आरटीपीसीआर जांच निजी प्रयोगशाला में अब 900 रुपये सस्ती हो गई है। जांच के दाम में 56 प्रतिशत की कमी होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।

इससे पहले भी आरटीपीसीआर जांच के दाम बीती 10 सितंबर को घटाकर 1600 रुपये निर्धारित किए गए थे। अब सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए इसे और सस्ता कर दिया है। वहीं प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच निश्शुल्क करने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button