कौशांबी में सड़क दुर्घटना, स्‍कार्पियो पर पलटा बालू लदा ट्रक, जानिए पूरा मामला

प्रयागराज,VON NEWS: यूपी के कौशांबी जिले में मंगलवार की रात करीब तीन बजे बड़ा हादसा हो गया। कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे पर खड़ी स्कार्पियो के ऊपर (डस्ट) बालू लदा ट्रक पलट गया। इससे स्‍कार्पियो में सवार लोग दब गए। हादसे में स्‍कार्पियो के चालक समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरार दो लड़कियों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। स्‍कार्पियाे में कुल 10 लोग सवार थे। मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं व दो बच्चे हैं।

कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर से बरात मंगलवार को शहजातपुर आई थी। पंकज गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता  की शादी थी। विवाह समारोह देवीगंज के माहेश्वरी गार्डेन में संपन्‍न हुआ। बुधवार की देर रात करीब तीन बजे बरात में शामिल लोग एक स्‍कार्पियो में सवार होकर वापस लौट रहे थे। स्‍कार्पियो में 10 लोग सवार थे। इनमें तीन परिवार की छह महिलाएं और दो बच्‍चे भी शामिल थे। कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे के पास स्‍कार्पियाे रुकी थी। इसी दौरान जा रहा एक बालू लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और खड़ी स्‍कार्पियाे पर पलट गया।

क्रेन से ट्रक को स्‍कार्पियो के ऊपर से हटाया गया

ट्रक के नीचे दबने से स्‍कार्पियो सवारों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली। मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। तब तक सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस भी पहुंच गई। क्रेन बुलवाकर स्‍कार्पियो के ऊपर से ट्रक हो हटाया गया। इसके बाद स्‍कार्पियाे सवार लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू हुआ।

डीएम व एसपी भी घटनास्‍थल पर पहुंचे

स्‍कार्पियो में फंसे लोगों को किसी प्रकार बाहर निकाला गया। इस दौरान आठ लोगों की मौत हो चुकी थी। उधर हादसे के दौरान खतरा देखकर स्‍कार्पियो में सवार दो लड़कियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। कुछ ही देर में वहां कई थानों की फोर्स के साथ डीएम और एसपी के साथ अन्‍य अधिकारी भी पहुंचे।

इनकी हुई मौत

1- शशि गुप्ता 35 पति रमेश गुप्ता, निवासी रामानंद नगर अल्लापुर प्रयागराज

2- ओम गुप्ता 10 वर्ष पुत्र रमेश गुप्ता, निवासी रामानंद नगर अल्लापुर प्रयागराज

3- प्रकाशनी 50 वर्षगुप्ता पति रमेश गुप्ता

4- रिचा गुप्ता 28 वर्ष पुत्री बसंत लाल

5- पूनम देवी 40 वर्ष पति हनुमान प्रसाद, निवासी शहजादपुर कौशांबी

6- स्नेहा गुप्ता 15 पुत्री हनुमान प्रसाद, निवासी शाहजहांपुर कौशांबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button