कोरोना से बढ़ती मौतों के बीच अमेरिका में पहली वैक्सीन लाने की तैयारी, अगले 2 हफ्तों में लगेगा पहला टीका
वाशिंगटन,VON NEWS: अमेरिका में कोरोना से बढ़ती मौतों के बीच पहली वैक्सीन लाने की तैयारी की जा रही है। अमेरिका में अगले दो हफ्ते यानि दिसंबर के मध्य तक कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगा। इसको लेकर अमेरिका के शीर्ष अधिकारी योजना बनाने में जुट गए हैं। अमेरिका में छह महीने में कोरोना से मौत का आंकड़ा अपने चरम पर है। ऐसे में अमेरिका ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण शुरू करने की योजना की घोषणा की है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑपरेशन वार स्पीड कार्यक्रम के मुख्य सलाहकार ने कहा है कि 2020 के अंत तक अमेरिका में लगभग 2 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2021 के मध्य तक अधिकांध अमेरिकियों को कोरोना वैक्सीन लगा दी जाएगी।
GlaxoSmithKline के एक पूर्व कार्यकारी अधिकारी Moncef Slaoui जो यूएस वैक्सीन कार्यक्रम की देखरेख कर रहे हैं कि वैक्सीन को अनुमति मिलने के 24 घंटे या अधिक से अधिक 36-48 घंटों बाद यह टीका लोगों को लगाया जा सकता है।