अब रोबोट में भी होगा इंसानी जज्बात, वैज्ञानिकों का अनोखा अविष्कार
नई दिल्ली,VON NEWS: “वैज्ञानिक“ आज के दौर में नई-नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। कई तरह के शोध करके वे एक ऐसी चीजों को तैयार कर देते हैं, जिसकी कल्पना करना मुश्किल होता है।
इसी कड़ी में जापान के वैज्ञानिक द्वारा एक ऐसा रोबोट तैयार किया गया है, जिसमें इंसानी जज्बात भी हैं।
बच्चे की तरह दिखता रोबोट का चेहरा
वैज्ञानिकों द्वारा तैयार इस रोबोट का चेहरा बच्चे की तरह दिखता है। इस रोबोट की सबसे खास बात ये है कि ये रोबोट दर्द भी महसूस कर सकता है। “ओसाका यूनिवर्सिटी“ के वैज्ञानिकों ने इस रोबोट का वीडियो जारी किया है।
इस अनोखे रोबोट का नाम ‘एफेट्टो’ है। इसका अर्थ स्नेह यानी प्यार होता है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि जल्द ही वो दिन आएगा जब रोबोट इंसान के साथ रहेगा।
यह भी पढ़े
कई लोगों की सोच पर करारा ‘थप्पड़’ है तापसी और पावेल की फिल्म