इन रोमांटिक फोटोज़ के साथ गौहर ने शेयर किया कार्ड,जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: ‘बिग बॉस’ फेम और एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी खबरों में हैं। गौहर अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार से इस साल शादी करने जा रही हैं।
गौहर ने कुछ दिन पहले ही ज़ैद से सगाई है की है और अब उन्होंने अपने निकाह की डेट का भी ऐलान कर दिया है। सगाई के बाद से ये खबरें थीं कि गौहर और ज़ैद 25 दिसंबर को शादी करने वाले हैं, लेकिन इन खबरों पर अब तक मुहर नहीं लगी थी। पर अब ख़ुद गौहर ने अपनी निकाह की डेट का खुलासा कर दिया है।
गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज़ैद के साथ कुछ रोमांटकि तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज़ में ज़ैद कुर्ते पायजामे में दिख रहे हैं तो हीं गौहर लॉन्ग स्कर्ट और टॉप में नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने एक कार्ड भी शेयर किया है जिसमें ये अनाउंसमेंट है कि गौहर और ज़ैद इस साल शादी कर रहे हैं। फोटोज़ के साथ गौहर ने कैप्शन में लिखा है, ‘#25thDec2020’।