अरब सागर में डूबी नाव, 6 मछुआरे लापता; पढ़े पूरा मामला
बेंगलुरु,VON NEWS: मंगलुरु तट के पास मंगलवार को अरब सागर में एक नाव के डूब जाने का हादसा सामने आया। इस इादसे के बाद नाव में सवार कर्नाटक के 6 मछुआरे लापता हैं वहीं 16 को बचा लिया गया है। हादसे के वक्त इसमें कुल 22 मछुआरे सवार थे। बचाव और राहत का काम जारी है।