समाजसेवी बाबा आमटे की पोती ने किया सुसाइड, पढ़े पूरा मामला
मुंबई,VON NEWS: समाजसेवी बाबा आमटे की पोती और आनंदवन के महारोगी सेवा की सीईओ डॉ.शीतला आमटे ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल अभी उनके इस कदम के पीछे का कारण नहीं पता चल पाया है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि पारिवारिक मसले पर उन्होंने आत्महत्या की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया है। वरोरा के उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाते वक्त डॉक्टरों ने शीतला आमटे को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, शीतल ने जहरीले इंजेक्शन का इस्तेमाल करके अपनी जान दे दी। बता दें कि शीतल आमटे को जनवरी 2016 को विश्व आर्थिक मंच द्वारा यंग ग्लोबल लीडर के तौर पर चुना गया था।