पीएम की आगवानी के लिए काशी पहुंचे सीएम योगी,पढ़े पूरी खबर

VON NEWS: स्वर्गलोक से धरती पर पधार रहे देवताओं के स्वागत को काशी पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। देव दीपावली को लेकर यही कहा जाता है कि इस दिन देवता स्वर्गलोक से धरती पर पधारते हैं। हालांकि देव दीपावली का आयोजन हर साल होता है लेकिन इस बार का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी से खास होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और इससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर में ही वाराणसी पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सजगता बरतने के निर्देश दिए।

अत्याचार के अंत एवं सदाचार की विजय की पावन प्रतीक “देव दीपावली” की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

मोक्ष की नगरी में देवताओं का महापर्व ‘देव दीपावली’ सभी देशवासियों के मन को सद्भावना, समन्वय एवं उत्साह के आलोक से आलोकित करे।

बाबा विश्वनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे।

देव दीपावली का आयोजन इस बार भव्य होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां राजघाट पर पहला दीप जलाएंगे, वहीं मिर्जामुराद के खजुरी में जनसभा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाटों पर होने वाली तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ दरबार में भी दीपदान करेंगे और बीच गंगा से लेजर शो, सारनाथ में लाइट एंड साउंड को भी देखेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर घाट से लेकर सड़क किनारे 1,000 से अधिक होर्डिंग भी लग गई हैं। उधर नगवा स्थित संत रविदास घाट पर भी कार्यक्रम जोड़ा गया है, जहां पीएम भी जा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button