गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार, डेट मार्केट, मुद्रा बाजार बंद,

नई दिल्ली,VON NEWS: गुरु नानक जयंती के अवसर पर BSE और NSE सहित देश के प्रमुख इक्विटी, डेट और मुद्रा बाजार सोमवार को बंद हैं। फाइनेंशियल मार्केट्स पर एक दिसंबर से ट्रेडिंग फिर से शुरू होगी। हालांकि, कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर शाम के सत्र में (शाम पांच बजे से 11:30 बजे तक) ट्रेडिंग होगी। सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से MCX पर सुबह के सत्र में (नौ बजे से शाम पांच बजे) तक ट्रेडिंग नहीं होगी।

इससे पहले शुक्रवार को BSE Sensex 110.02 अंक यानी 0.25% की गिरावट के साथ 44,149.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी ओर NSE Nifty 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 12,968.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

इस सप्ताह इन पहलुओं पर निर्भर करेगी शेयर बाजार की चाल

विश्लेषकों के मुताबिक वृहद आर्थिक आंकड़े, वाहनों की बिक्री के आंकड़े और आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसलों पर इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय होगी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में प्रमुख (रिटेल रिसर्च) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ”आने वाले समय में बाजार में सकारात्मक माहौल बना रहेगा लेकिन विगत कुछ सप्ताह में शेयर बाजारों में आई तेजी पर गौर किया जाए तो बीच-बीच में मुनाफावसूली की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है…।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा से भी शेयर बाजारों पर असर देखने को मिलेगा।

खेमका ने कहा, ”घरेलू स्तर पर बाजार में सितंबर तिमाही के जीडीपी के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों को लेकर प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। ऑटोमोबाइल कंपनियों पर विशेष ध्यान रहेगा क्योंकि नवंबर में बिक्री से जुड़े आंकड़े मंगलवार से आने शुरू हो जाएंगे। आरबीआई शुक्रवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा, ऐसे में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक पर भी नजर रहेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button