दिसंबर में बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट,

नई दिल्ली,VON NEWS: हर व्यक्ति को किसी ना किसी प्रयोजन से बैंक में काम पड़ते रहता है। विभिन्न तरह की बैंकिंग सुविधाओं के डिजिटल माध्यम पर उपलब्ध होने के बावजूद चेक क्लियरेंस, लोन से जुड़ी तमाम तरीके की सेवाओं और अन्य भी विभिन्न तरह के कार्यों के लिए आपको बैंक शाखा का चक्कर लगाना पड़ सकता है। हालांकि, दिसंबर में रविवार और शनिवार के अतिरिक्त अलग-अलग जोन में बैंकों में 10 दिन की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो यह श्रेयस्कर होगा कि आप बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखकर घर से निकलें वरना बैंक की शाखा बंद होने पर आपको घर वापस लौटना पड़ेगा।

तीन दिसंबर, 2020: Kankadasa Jayanthi के अवसर पर बेंगलुरु और पणजी जोन के बैंक बंद रहेंगे।

12 दिसंबर, 2020: पा तोगम नेंगमिन्जा संगमा को लेकर शिलांग में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी।

17 दिसंबर, 2020: लूसूंग, नामसुंग के अवसर पर गंगटोक में बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी।

18 दिसंबर, 2020: लूसूंग, नामसुंग के मौके पर इस दिन गंगटोक के साथ-साथ शिलांग में बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी।

19 दिसंबर, 2020: गोवा लिबरेशन डे के अवसर पर पणजी जोन के बैंकों की शाखाओं में छुट्टी रहेगी।

24 दिसंबर, 2020: क्रिसमस फेस्ट के मौके पर आइजॉल और शिलांग में बैंकों की शाखाओं में अवकाश रहेगा।

25 दिसंबर, 2020: क्रिसमस के मौके पर देश के लगभग सभी जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

26 दिसंबर, 2020: क्रिसमस फेस्ट के अवसर पर शिलांग जोन में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

30 दिसंबर, 2020: यू कियांग नांगबाह के मौके पर शिलांग जोन के बैंकों की शाखाओं में छुट्टी रहेगी।

31 दिसंबर, 2020: नववर्ष की पूर्व संध्या पर आइजॉल जोन में बैंक बंद रहेंगे।

यहां यह ध्यान में रखना है कि 25, 26 और 27 दिसंबर को लगातार तीन दिन तक देश के लगभग सभी जोन में बैंक बंद रहेंगे। इसकी वजह यह है कि 25 दिसंबर को शुक्रवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। 26 दिसंबर को चौथे शनिवार और 27 दिसंबर को रविवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button