प्रभास की राह पर तेलुगु सुपरस्टार बेलमकोंडा,पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: साउथ इंडस्ट्री को लेकर बॉलीवुड में हमेशा से ही अच्छा खासा क्रेज़ देखा जाता है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो साउथ फिल्मों की रीमेक हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ इंडस्ट्री के भी कई स्टार हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। ये सिलसिला काफी पुराना है। अब साउथ से बॉलीवुड फिल्मों की तरफ रुख करने वाली स्टार लिस्ट में एक नया नाम जुड़ने वाला है, वो नाम है बेलमकोंडा साई श्रीनिवास। जी हां, बेलमकोंडा साई श्रीनिवास जल्द बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाले हैं।
‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजामौली की प्रभास स्टारर फिल्म ‘छत्रपति’ के रीमेक के साथ तेलुगु सुपरस्टार बेलमकोंडा साई श्रीनिवास बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। बेलमकोंडा ‘बाहुबली’ फेम प्रभास के नक्शेकदम पर चलने के लिए तैयार हैं, जहां वो एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित, प्रभास स्टारर मेगा हिट ‘छत्रपति’ के रीमेक में नज़र आएंगे। पेन स्टूडियोज़ द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म के लिए बेलमकोंडा को साइन कर लिया गया है।
बेलमकोंडा श्रीनिवास बेहद कम समय में टॉलीवुड के साथ जुड़ने वाला एक नाम बन गए हैं। बेलमकोंडा ने 2014 में एक सुपरहिट एक्शन एंटरटेनर ‘अल्लुडु सीनू’ के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और महज़ कुछ ही सालों में वो तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार बन गए। ‘छत्रपति’ जिसमें प्रभास नज़र आये थे, एक युवा शिवाजी और उनके परिवार की कहानी है। फिल्म को टॉलीवुड में काफी तारीफ मिली थी, ये सुपरहिट साबित हुई थी।
बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर बेलमकोंडा ने कह ‘ये बॉलीवुड में मेरी पहली फिल्म है। हालांकि प्रभास ने जो भूमिका निभाई है उसे फिर से दोहराना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया, क्योंकि यह एक परफ़ेक्ट स्क्रिप्ट है’।
पेन स्टूडियोज़ के एमडी और अध्यक्ष डॉ जयंतीलाल गाडा ने प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘’छत्रपति’ एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है और इसे बॉलीवुड में ले जाने के लिए हमें एक दक्षिणी स्टार की जरूरत थी और इसके लिए हमें बेलमकोंडा परफ़ेक्ट फिट नज़र आये। हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हमने बॉलीवुड के हिसाब से फिल्म की स्क्रिप्ट को अपडेट किया है’।