महिला डिग्री कॉलेज में पहले साल 17 छात्राएं बनी एनसीसी कैडेट,पढ़िए पूरी खबर
हल्द्वानी,VON NEWS : महिला डिग्री कॉलेज की 17 छात्राओं को पहली बार एनसीसी कैडेट बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। कॉलेज में पहली बार शुरू हुई एनसीसी का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक और उच्च शिक्षा उप निदेशक डॉ. एनएस बनकोटी ने संयुक्त रूप से किया।
महिला डिग्री कॉलेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कर्नल कौशिक ने कहा कि 78 एनसीसी बटालियन को प्रत्येक स्कूल-कॉलेज तक के विद्यार्थियों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी छोटी उम्र से ही देश प्रेम का भाव अपने अंदर जगा सकें। उन्होंने महिला कॉलेज की एनसीसी में पहली बार शामिल हुई एनसीसी कैडेट्स से प्रत्येक शिविर और प्रशिक्षण में भाग लेकर अनुशासन सीखने की अपील की। उप निदेशक डॉ. एनएस बनकोटी ने इस उपलब्धि के लिए कॉलेज प्रशासन को बधाई दी।
साथ ही प्रयास के लिए कर्नल कौशक का भी आभार जताया। प्राचार्य डॉ. शशि पुरोहित ने विभिन्न महाविद्यालयों के अपने एनसीसी के अनुभव साझा किए। छात्राओं से एनसीसी से अनुशासन सीखने को कहा। कार्यक्रम के बाद एनसीसी कक्ष के समीप पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी अतिथियों ने पौधा रोपण किया। इस मौके पर एनसीसी प्रभारी डॉ. रेखा जोशी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसडी तिवारी, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. फकीर नेगी, डॉ. ललिता जोशी, डॉ. संध्या गड़कोटी, डॉ. कुलदीप रस्तोगी आदि मौजूद रहे।