शिमला में मकान में आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला, पढ़िए पूरी खबर
शिमला,VON NEWS: चौपाल के के तहत पड़ने वाले तरपुनु गांव में आगजनी की घटना में 48 वर्षीय व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान रमेश वर्मा गांव तरपुनु के तौर पर की गई है। आगजनी की यह घटना आज सुबह करीब 4:30 बजे पेश आई।
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार बंसीलाल और रमेश वर्मा का परिवार इस मकान में रहता था। 18 कमरों का यह मकान है। सुबह के समय अचानक मकान में आग भड़क गई। पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया। मकान में जिस वक्त आग भड़की सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। आगजनी का पता चलते ही सभी बाहर की ओर भागे। रमेश वर्मा आग की चपेट में आ गया। आग की तेज लपटों से वह बाहर ही नहीं निकल पाया। तेज आग की लपटों में आने वे वह आगजनी का शिकार हो गया।
आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। दो तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी जांच चल रही है। आगजनी की इस घटना में मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। इसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।