दबिश देने पहुंचे आईपीएस और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग,पढ़ें पूरी खबर
बाजपुर,VON NEWS : उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में विवाह समारोह में हुई मामूली कहासुनी की लिखित शिकायत के बाद दबिश देने आरोपित के घर पहुंचे प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार व पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला समेत परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में ले लिया । मौके से दो से तीन असलहा भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार करीब 11 राउंड गोली चली है।
जिले के बाजपुर ग्राम बरवाला निवासी संजीव पाठक पुत्र ओमप्रकाश पाठक बुधवार की रात नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग स्थित एक पैलेस में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत करने आए थे। आरोप है कि शादी में ही मौजूद उनके रिश्तेदार विशाल शर्मा, तुषार शर्मा पुत्रगण अनिल शर्मा निवासी मुंडिया मनी द्वारा किसी बात को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज शुरू कर दी।
इस दौरान विशाल ने संजीव के ऊपर पिस्टल भी तान दी। संजीव द्वारा रात में ही घटना की लिखित शिकायत कोतवाली में दे दी गई। वहीं लिखित शिकायत सामने आने के बाद आईपीएस सर्वेश पवार पुलिस टीम के साथ आरोपितों के घर दबिश देने पहुंच गए। पुलिस के सायरन बजाने व गेट खटखटाने के बावजूद भी कोई बाहर निकल कर नहीं आया। आरोप है कि इसी बीच एकाएक घर के अंदर से गोलियों की आवाज आने लगी।
आईपीएस सर्वेश पंवार के अनुसार देखते ही देखते 11 राउंड फायर उनके व पुलिस टीम के सिर के ऊपर से होकर निकल गए। घटना की जानकारी से जनपदभर की पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आसपास की चौकियों व थानों आदि की पुलिस फोर्स को भी बुला लिया गया।
पुलिस ने दबिश देकर एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी थी। मौके से दो से तीन असलाह, 2 कारें व एक ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया है।