बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत, पढ़े पूरा मामला
मुरादाबाद,VON NEWS: जिले के दलपतपुर-अलीगंज मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम को हादसा हो गया। बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच साल की एक बच्ची घायल हो गई। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम कलिया नगला निवासी सचिन अपनी पांच वर्षीय पुत्री खुशी के साथ बाइक से पास के ही कस्बा बुढानपुर से सब्जी खरीदने के लिए गया था। वापस आते समय गांव के समीप पीछे से आई बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सचिन की मौके पर मौत हो गई जबकि खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद से परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।