आठ लाख रुपये जुर्माना दे दिया पर नहीं पहना मास्क,पढ़े पूरा मामला
रामनगर,VON NEWS: लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसके बाद भी लोग इसके खतरे को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। लोग किस कदर लापरवाह हैं, इसका खुलासा पुलिस के आंकड़ों से होता है। डेढ़ माह में 4253 लोग कोविड के नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए हैं। आंकड़ों से साफ है कि लोग जुर्माना भरने को तैयार है, लेकिन मास्क पहनने को नहीं।
राज्य सरकार लोगों से कोरोना के खतरे को खत्म करने के लिए शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क पहनने को कह रही है। लेकिन सरकार की इस गाइड लाइन का लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। शारीरिक दूरी के नियम तोड़ने के साथ ही लोग मास्क न पहनकर भी कोरोना को बढ़ावा दे रहे हैं।
पुलिस रोज मास्क न पहनने वाले लोगों को पकड़ती है। इसके बावजूद मास्क न पहनने वाले लोगों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। पुलिस एक से 20 नवम्बर तक 4253 लोगों को मास्क नहीं पहनने पर पकड़ चुकी है। मास्क नहीं पहनने पर पुलिस दो सौ रुपये का चालान भी करती है। ऐसे में पुलिस अब तक 864,400 रुपये का जुर्माना लोगों से वसूल चुकी है। लेकिन मास्क नहीं पहनने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
रोजाना 20 से 40 केस सामने आ रहे
मास्क नहीं पहनने से कोरोना फैल रहा है। यही वजह है कि रामनगर में कोरोना के आए दिन केस सामने आ रहे हैं। नवम्बर में इस 20 दिन में 35 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि बीते दिनो मास्क पहनने के लिए पुलिस की ओर से जागरूकता रैली भी निकाली गई थी।
सार्वजनिक जगह में लोगों को पुलिस द्वारा मास्क भी वितरित किये गए। पुलिस नियम तोड़ने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई कर रही है। कोविड के नोडल अधिकारी डा. प्रशांत कौशिक ने बताया कि मास्क नहीं पहनने पर कोरोना बढ़ेगा। लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना होगा।