Hyundai की इन दो Hatchback Cars पर मिल रहा डिस्काउंट

नई दिल्ली,VON NEWS: अगर आप इस समय की कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत किफायती साबित हो सकता है। Hyundai India समय अपनी कार Grand i10 Nios और Grand i10 की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं किस कार की खरीद पर कितना फायदा मिल रहा है।

Hyundai Grand i10 Nios: इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios में पहला 1197cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 पर 81.86 Ps की पावर और 4000 पर 113.75 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो Hyundai Grand i10 Nios की लंबाई 3850 mm, चौड़ाई 1680 mm, ऊंचाई 1520 mm, व्हीलबेस 2450 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और फ्यूल टैंक 37 लीटर का है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Grand i10 Nios के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

 Hyundai Grand i10पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hyundai Grand i10 में 1197cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 81.86 Hp की पावर और 4300 Rpm पर 113.75 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Grand i10 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। डाइमेंशन की बात करें तो Grand i10 की लंबाई 3765 mm, चौड़ाई 1680 mm, ऊंचाई 1520 mm, व्हीबेस 2425 mm और फ्यूल टैंक 43 लीटर का है।

 

कीमत और ऑफरकीमत की बात करें तो Hyundai Grand i10 Nios की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम ₹ 5,04,990 रुपये है। ऑफर के मामले में Grand i10 Nios के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर ₹ 55,000 तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। Hyundai Grand i10 की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम ₹ 6,01,428 रुपये है। वहीं Grand i10 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर Hyundai ₹ 75,000 तक के बेनिफिट्स दे रही है।

यह भी पढ़े

कल्कि केकला ने शेयर की बेटी को गले लगाते हुए ये खुबसूरत फोटो,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button