ये हैं Reliance Jio के सबसे सस्ते प्लान, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: टेलिकॉम कंपनियों के बीच एक कड़ी प्रतियोगिता चल रही है और ऐसे में यूजर्स के लिए बाजार में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। अगर आप प्रीपेड यूजर्स हैं तो आपको कम कीमत में ही शानदार बेनिफिट्स मिल जाएंगे। आज हम देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio के सस्ते प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसमें यूजर्स डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंगी की सुविधा दी जा रही है। आइए जानते हैं Reliance Jio के सस्ते प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट….
Reliance Jio के 129 रुपये वाले की वैलिडिटी 28 दिनों ही और इस प्लान के तहत यूजर्स को कुल 2GB डाटा की सुविधा मिलेगी। डाटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है। इस प्लान में यूजर्स को Jio से Jio पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। जबकि अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1,000 मिनट्स मिलेंगे।
Jio के 149 वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है और इस दौरान यूजर्स को डेली 1GB डाटा मिलेगा। यानि आप वैलिडिटी के दौरान कुल 24GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस भी बिल्कुल फ्री दिए जा रहे हैं। इसमें यूजर्स को Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा।
इस प्लान को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को डेली 1.5GB डाटा का लाभ मिलेगा। इसका मतलब है कि 28 दिनों में यूजर्स कुल 42GB डाटा का लाभ उठा सकेंगे। इस प्लान में यूजर्स को Jio से Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। जबकि अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1,000 मिनट्स फ्री दिए जा रहे हैं। इस प्लान में 100 एसएमएस बिल्कुल फ्री मिलेंगे। साथ ही Jio ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है।