23 नवंबर से खुलेंगे विश्वविद्यालय और महाविद्यालय,जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: उत्तर प्रदेश राज्य के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों को 23 नवंबर 2020 से फिर से खोले जाने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा दे दी गयी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों को पोस्ट लॉकडाउन फिर से खोले जाने को लेकर 5 नवंबर को जारी गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसजर्स (एसओपी) जारी किये हैं।
निदेशालय द्वारा मंगलवार, 17 नवंबर को जारी नोटिस के अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित उच्च शिक्षा संस्थानों में सभी स्टेकहोल्डर्स की भूमिका तय करते हुए टीचिंग प्रक्रिया आरंभ की जा सकती है। निदेशालय ने जारी एसओपी में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को खोले जाने के लिए प्लानिंग और संस्थान की भूमिका से लेकर, टीचर्स, पैरेंट्स और स्टूडेंट्स की जिम्मेदारियां तय की हैं, ताकि संक्रमण किसी भी प्रकार के खतरे से बचा जा सके।