ग्रेनेड संभालते समय हुए विस्फोट में सेना का कैप्टन घायल, जानिए पूरा मामला

श्रीनगर,VON NEWS: जिला पुंछ में ग्रेनेड संभालते समय संदिग्ध परिस्थतियों में हुए विस्फोट में सेना का कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कल रात लगभग 12.30 बजे घटी। जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा पर स्थित बालाकोट सेक्टर में घटी। सैन्य सूत्रों का कहना है कि सेना का कैप्टन जब ग्रेनेड संभाल रहा था, तभी अचानक ग्रेनेड उनके नजदीक ही फट गया। कैप्टन की पहचान सौरव कुमार के तौर पर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए राजौरी सैन्य अस्पताल भर्ती कराया गया है।

सीआरपीएफ ने सर्विस राइफल से संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या: उत्तरी कश्मीर के जिला बारामूला में सोपोर के वडूरा इलाके में आज बुधवार सुबह केंद्र रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हेड कांस्टेबल ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 47 वर्षीय जीडी राजन कुमार निवासी चटियाना ओडिशा के के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि मृतक 92 बटालियन सीआरपीएफ हेडक्वार्टर वडूरा में ड्यूटी पर तैनात था। जवानों ने बताया कि कैंप में अचानक से गोली की आवाज गूंजने पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। जिस दिशा से गोली की आवाज चली, सभी उसी तरफ भागे। घटना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने जीडी राजन कुमार को खून से लथपथ जमीन पर गिरा देखा। उसके साथ में उसकी सर्विस राइफल भी थी।

जवानों ने तुरंत जवान को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने भी इस घटना की पुष्टि की और कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच भी शुरू की गई है। अधिकारी ने अभी तक हुई पूछताछ में यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार हेड कांस्टेबल ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button