कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर पलटकर खांई में गिरी सवारियों से भरी बस, पढ़े पूरी खबर
कानपुर,VON NEWS: शहर के सीमावर्ती कन्नौज जनपद में बुधवार की भोर पहर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी टूरिस्ट बस पलटने के बाद खाई में जा गिरी। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। यूपीसीडा और पुलिस कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है।
बिहार से करीब पचास सवारियों को लेकर टूरिस्ट बस दिल्ली जा रही थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह करीब छह बजे कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के मछिया गांव के सामने बस अनियंत्रित होकर पलटते हुए खाई में जा गिरी। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। इस बीच पहुंचे यीपीसीडा और पुलिस कर्मियों ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।