हिमाचल में बर्फ से लकदक वादियों के दीदार को उमड़े सैलानी, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में सर्दियों के मौसम का पहला हिमपात हुआ है। मंगलवार को मौसम खुलते ही बर्फ से लकदक वादियों के दीदार के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंचे। शिमला जिले के कुफरी, नारकंडा और कुल्लू के मनाली, सोलंगनाला में बर्फ देखने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सैलानियों ने बर्फ के बीच जमकर मस्ती की।
मौसम खुलने के बाद बर्फ की सफेद चादर ओढ़े वादियों का शानदार नजारा देखने लायक है। मनाली के सोलंगनाला में बर्फ के दीदार के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। मंगलवार को यहां सैलानियों ने जमकर मस्ती की
इस दौरान सैलानियों ने स्नो स्कूटर, स्कीइंग का भी आनंद उठाया। हालांकि अटल टनल के नार्थ और साऊथ पोर्टल पर बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग और जलोड़ी दर्रा में औट-सैंज एनएच 305 पर यातायात अवरुद्ध है।
फिलहाल पर्यटक अटल टनल तक नहीं जा पा रहे हैं। टनल को खोलने के लिए काम चल रहा हैैै। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल धुंधी पर करीब एक फीट ताजा बर्फबारी हुई थी।
बता दें बीते दिन शिमला जिले के कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर, कुल्लू के मनाली, सोलंगनाला, चंबा के खज्जियार, लक्कड़मंडी, मंडी के शिकारी देवी, कमरूनाग और सिरमौर के नौहराधार में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बारिश-बर्फबारी से जहां किसान-बागवान खुश हैं, वहीं कोरोना की वजह से नुकसान झेल रहे पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदों को भी पंख लग गए हैं।