U-19 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे बांग्लादेशी खिलाड़ी ने की आत्महत्या,
नई दिल्ली,VON NEWS: बांग्लादेश की तरफ से अंडर 19 विश्व कप खेलने वाली टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद सोजिब ने शनिवार (14 नवंबर) को अपने घर पर आत्महत्या कर ली। 21 साल के सोजिब 2015 में सैफ हसन की कप्तानी में अंडर 19 विश्व कप खेलने वाली टीम का हिस्सा थे। उनको स्टैंडबाई खिलाड़ी को तौर पर न्यूजीलैंड भेजा गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी।
साल 2018 में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के मौत की खबर पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने संवेदना जताई है। बीसीबी के गेम डेवलेपमेंट मैनेजर अबु इनाम मोहम्मद ने युवा क्रिकेट की मौत को बेहद दुखत बताया है। उन्होंने बताया कि सोजिब को बंगबंधु टी20 कप की ड्राफ्ट में उनका नाम नहीं था। इसकी वजह से वह बेहद निराश थे और यह उनकी आत्महत्या की एक वजह हो सकती है।
अबू ने बताया सोजिब अंडर 19 टीम का हिस्सा था साल 2018 में सैफ और अफिफ होसैन के बैच के खिलाड़ी रहे। वह विश्व कप के स्टैंडबाई खिलाड़ी थे। उन्होंने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच भी खेला था। यह खबर सुनकर मुझे वाकई बहुत दुख हुआ है।
यह कहना तो वाकई बहुत मुश्किल है कि वो अवसाद के शिकार थे या कुछ और ही वजह रही। वह पिछले कुछ सालों से लगातार क्रिकेट भी नहीं खेल रहे थे। उन्होंने फर्स्ट डिविजन और ढाका प्रीमियर लीग में खेला था। वह बंगबंधु टी20 की ड्राफ्ट में नहीं थे। मुझे नहीं पता कि क्या इसकी वजह से वह निराशा में थे। राजशाही के लिए तो उन्होंने दो दिन पहले मैच भी खेला था।