पुलिस से बचने के लिए युवक ने तालाब में लगाई छलांग,जानिए पूरा मामला
VON NEWS: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के वीरपुर इलाके में पुलिस के डर की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पुलिस जुआ खेलने वालों को पकड़ने गई थी, उसी वक्त मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान एक युवक भागते हुए तालाब में कूद गया, जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई।
पूरी घटना 13 नवंबर की है, जब दोपहर में वीरपुर के तालाब के पास जंगल में पुलिस जुआ खेलने वालों को पकड़ने पहुंची थी। वहां पुलिस को आता देखकर मौके पर मौजूद लोग भागने लगे। भागने वालों में रामगणेश रावत नाम का व्यक्ति भी था। काफी दूर तक पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान वो तालाब में कूद गया। परिजन के अनुसार, वो जुआ नहीं खेल रहा था, लेकिन
पुलिस ने उसे जबरन दौड़ाया। शनिवार की सुबह 10 बजे रामगणेश का शव तालाब से बरामद हुआ। इसके बाद परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर युवक की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर थाने के सामने चक्काजाम कर दिया।
एएसपी पीएल कुर्वे ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो चार घंटे बाद परिजन मान गए और चक्काजाम खोल दिया। उधर एसपी संपत उपाध्याय ने वीरपुर थाना प्रभारी जेपीएस जादौन सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।