ठंड बढ़ने से बच्चों में एलर्जी का खतरा,पढ़िए पूरी खबर
हल्द्वानी,VON NEWS : ठंड के मौसम की पहली बारिश हो चुकी है। ठंडी पुरवाइयां चलने लगी हैं, ऐसे में उन बच्चों में अधिक दिक्कत होने लगती है, जो पहले से ही एलर्जी संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हैं। बेस अस्पताल हल्द्वानी के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसएस बिष्ट बताते हैं, ऐसे में सबसे अधिक जरूरत बच्चों को ठंड से बचाने की है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या पैदा कर सकता है।
डा. बिष्ट का कहना है कि बच्चों में अलग-अलग तरह की एलर्जी हो सकती है। इस मौसम में सबसे कामन परेशानी दमा की है। यह स्थित बेहद संवेदनशील होती है। इसलिए लाडले का खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है।
- सांस लेने में कठिनाई महसूस होना
- रात में सांस लेते समय आवाज आना
- नाक बहने की दिक्कत
- बुखार आना
- गले में दर्द होना
- थकान महसूस करना
बच्चों को हमेशा गर्म कपड़े पहनाएं
नहाने से पहले व बाद में तेल से मालिश करें
पीने के लिए भी गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें
भोजन हमेशा गर्म ही खिलाएं
परेशानी होने पर डाक्टर से सलाह लें
डा. बिष्ट का कहना है कि कुछ बच्चों को इनहेलर दिया जाता है। जिनका पहले से ही इनहेलर चल रहा होता है, उसकी डोज में बदलाव भी किया जाता है। जिस तरह की एलर्जी है, उसी हिसाब से इलाज किया जाता है। ध्यान रहे, कभी भी मेडिकल स्टोर से सीधे खरीदकर बच्चों को दवा नहीं दी जानी चाहिए। ऐसा करना कई बार नुकसानदेह भी हो सकता है।