2019 की तुलना में इस साल दीवाली पर हुआ सबसे ज्यादा प्रदूषण,जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: इस साल दीवाली पर सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल यानी वर्ष 2019 की तुलना में इस दीवाली पर सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया है। सीपीसीबी ने इस संदर्भ में नेशनल ग्रीन टिब्यूनल (National Green Tribunal) को रिपोर्ट भेजी है।
बता दें कि इससे पहले एनजीटी ने पूरे देश में पटाखों के जलाने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि उन राज्यों को 2 घंटे ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी गई थी जहां वायु की गुणवत्ता सही हो। इस निर्देश के बावूजद दीवाली पर चोरी-छिपे पटाखे फोड़े गए। नतीजा यह रहा है कि अन्य दिनों की अपेक्षा दीपाली के दिन सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ा।
40 लोकेशन पर हवा की गुणवत्ता को किया गया मॉनिटर
सीपीसीबी ने इस साल दीवाली पर हुए प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण पर एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में प्री-दीवाली और दीवाली पर हुए प्रदूषण के बारे में बताया गया है। इस दौरान 40 लोकेशन पर हवा की गुणवत्ता को मॉनिटर किया गया था। इस दौरान प्री-दीवाली और दीवाली पर हुए प्रदूषण के डाटा को पिछले 5 सालों के डाटा के साथ तुलना की गई थी।