अक्टूबर में मासिक आधार पर बढ़ी थोक महंगाई दर, जानें
नई दिल्ली,VON NEWS: विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में तेजी की वजह से थोक महंगाई दर पर आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में 1.48 फीसद पर पहुंच गई, जो आठ माह का उच्चतम स्तर है। इस साल सितंबर में थोक महंगाई दर 1.32 फीसद पर थी और पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा शून्य फीसद पर था।
इससे पहले फरवरी में थोक महंगाई दर 2.26 फीसद पर थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में खाने-पीने के सामानों के दाम में कमी देखने को मिली तो विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में पिछले महीने बढ़ोत्तरी देखी गई।