राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी, अमित शाह और प्रकाश जावड़ेकर ने शुभकानाएं देते हुए संदेश दिया। जानें
नई दिल्ली,VON NEWS: आज यानी 16 नवंबर को देशभर में राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित दिग्गजों ने सोमवार को बधाई दी है।
कोरोना संकट में मीडिया ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी है। कोरोना संकट में मीडिया की भूमिका को उन्होंने तारीफ की है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि हमारी मीडिया बिरादरी अपने महान राष्ट्र की नींव को मजबूत करने की दिशा में अथक प्रयास कर रही है। शाह ने कहा आगे कि मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है और इसका विरोध करने वालों का पुरजोर विरोध करती है।