BBL 10 में खेलते नजर आएंगे टिम पेन,पढ़े पूरी खबर

होबार्ट,VON NEWS: ऑस्टेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन बिग बैश लीग के 10वें सीजन में होबार्ट हरिकेन्स से खेलते नजर आएंगे। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज दो सीजन बाद इस टी-20 लीग में खेलता नजर आएगा। वह इस टीम से पहले भी जुड़े हुए थे। 2013 से 2017 के बीच वह इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

पेन ने कहा कि वह दुनिया के प्रमुख टी 20 टूर्नामेंटों में से एक के 10 वें संस्करण के लिए फिर से होबार्ट हरिकेन्स  टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बिग बैश लीग के इस 10 वें संस्करण के लिए होबार्ट हरिकेन्स के साथ जुड़ने को लेकर रोमांचित हूं।’ होबार्ट हरिकेन्स पिछले कुछ सत्रों में सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है। इसलिए इस टीम का हिस्सा होना बड़ी बात है और मैं उसके लिए योगदान देने के लिए तैयार हूं।’

पेन ने आगे कहा कि टीम में काफी प्रतिभा है। मैं तस्मानिया के नागरिक के तौर पर काफी गौरव महसूस करता हूं। ऐसे में बिग बैश में तस्मानिया की टीम के अलावा शायद ही किसी अन्य टीम के लिए वापसी करता है।क्रिकेट तस्मानिया के सीईओ, डोमिनिक बेकर ने कहा, ‘हम इस वर्ष टिम पेन को हरिकेन्स में वापसी को लेकर काफी रोमांचित हैं। जैसा कि स्पष्ट रूप से ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का मौसम सभी क्रिकेटरों के लिए व्यस्तता का समय होता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से अधिक व्यस्त कौन हो सकता है नहीं।’

डोमिनिक बेकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यस्तता के कारण टिम बीबीएल-10  के कुछ मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। हालांकि, हम मानते हैं कि वह टीम को बहुमूल्य अनुभव प्रदान करेंगे और इससे टीम को काफी फायदा होगा। गौरतलब है कि इस साल 3 दिसंबर से बिग बैश लीग का आयोजन होगा। इसी दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button