भव्य दिवाली पार्टी नहीं करेंगी एकता कपूर,जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड में दिवाली सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। बॉलीवुड फ़िल्म और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने गुरुवार को धनतेरस के मौक़े पर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें छोटे पर्दे के कई सितारे रौनक़ बढ़ाने पहुंचे। हालांकि, एकता कपूर ने सोशल मीडिया के ज़रिए साफ़ कर दिया कि यह दिवाली पार्टी नहीं है।
एकता कपूर हर साल दिवाली पार्टी में अपने दोस्तों और सहयोगियों का आमंत्रित करती हैं। एकता ने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करके लिखा- इस साल कोई दिवाली पार्टा नहीं होगी। लेकि, मनीष मल्होत्रा के ख़ूबसूरत आउटफिट और कुछ दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर लिया। हैप्पी धनतेरस आउटफिट। पार्टी में एकता के साथ मनीष मल्होत्रा, मृणाल ठाकुर समेत छोटे पर्दे के कई कलाकार नज़र आये। मेजबान और मेहमान इस दौरान पारम्परिक परिधानों में सजे काफ़ी ख़ूबसूरत दिख रहे थे।
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और टीवी का मशहूर चेहरा हिना ख़ान औक ख़ूबसूरत करिश्मा तन्ना ने एकता की पार्टी में शामिल होकर रौनक़ बढ़ाई।
वहीं, एकता के अच्छे दोस्त और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता और एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूज़ा ने भी पार्टी में शिरकत की।
करण पटेल अपनी बेटर हाफ़ अंकिता भार्गव के साथ पहुंचे। वहीं अनीता हसनंदिनी पति रोहित रेड्डी के साथ पार्टी की शान बढ़ाने पहुंचीं। शब्बीर अहलूवालिया पत्नी कांची कौल के साथ पार्टी में शामिल हुए।
बता दें कि इस साल कोरोना वायरस पैनडेमिक और कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के निधन की वजह से अधिकतर सेलेब्रिटी त्योहार सादगी के साथ मना रहे हैं। ख़ुद एकता के डैड जीतेंद्र के घर पर दिवाली पार्टी नहीं होगी, क्योंकि वेटरन एक्टर ऋषि कपूर जीतेंद्र के ख़ास दोस्तों में शामिल थे और अप्रैल में उनका निधन हुआ था। तुषार कपूर इंटरव्यूज़ में इसकी पुष्टि कर चुके हैं।