पुलिस और छात्रों ने त्यूणी बाजार में निकाली रैली, पढ़े पूरी खबर
चकराता(देहरादून),VON NEWS: ऑपरेशन सत्य के तहत थाना पुलिस ने राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के छात्र-छात्राओं के सहयोग से नया बाजार और गेट बाजार में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान पुलिस टीम और छात्रों ने स्थानीय व्यापारियों और आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करने की भी अपील की। रैली के जरिए पुलिस और छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण जनता को नशे से होने वाले नुकसान के साथ ही दुष्प्रभाव के बारे में बताया।
त्यूणी बाजार क्षेत्र में गुरुवार को थानाध्यक्ष संदीप पंवार के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने गेट बाजार से लेकर नया बाजार त्यूणी के गुतियाखाटल तक जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान पुलिस टीम व छात्र-छात्राओं ने हाथों में पोस्टर, स्लोगन व बैनर में लिखे संदेश के जरिए समाज को नशामुक्त बनाने की अपील की।
नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत त्यूणी थाना पुलिस और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीमांत क्षेत्र की जनता को त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण से खतरे की आशंका के चलते भीड़-भाड़ से दूरी बनाने को कहा। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। इससे बचने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक रहने के साथ सतर्कता और सावधानी बरतनी होगी। थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने कहा नशे के बढ़ते चलन से खासकर युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। नशे के कारण कई जिंदगी और घर-परिवार बर्बाद हो गए।
थाना पुलिस ने सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के पास कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्राहकों की सुविधा को निर्धारित दूरी पर गोले बनाने को कहा। इस मौके पर छात्र नेता परमेश रावत, अरुण राणा, लोकेंद्र चौहान, सपना, हिना, मीनू डिमरी, दीक्षा, निधि, पंकज, मंजू, सन्नी आदि मौजूद रहे।