आयकर विभाग ने ली 32 जगहों पर तलाशी, जानिए पूरा मामला
VON NEWS: आयकर विभाग ने एक प्रमुख सराफा और सोने के आभूषण विक्रेता के मामले में 10 नवंबर को देशभर में 32 स्थानों पर तलाशी ली थी। इस दौरान विभाग को 500 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला।
विभाग ने यह तलाशी, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, कोयंबटूर, सलेम, त्रिची, मदुरै और तिरुनेलवेली में 32 जगहों पर ली थी।