मामूली कहासुनी में युवती के पेट में घोंपा चाकू,जानिए पूरा मामला
देहरादून,VON NEWS: मद्रासी कॉलोनी में एक युवक ने मामूली कहासुनी में युवती के पेट में चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अभी युवती के बयान दर्ज नहीं कर पाई है। वहीं, आरोपित को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
लक्खीबाग पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी ने बताया कि पूजा मद्रासी कॉलोनी में रहती है। उसके पड़ोस में ही आरोपित मनीराम भी रहता है। मंगलवार रात को किसी बात को लेकर आरोपित की पूजा से कहासुनी हो गई। इस दौरान आरोपित ने पूजा पर चाकू से वार कर दिया। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया।
उपचार के लिए अस्पतालों के चक्कर काटती रही पुलिस
पुलिस की टीम युवती को कोरोनेशन अस्पताल लेकर गई, लेकिन यहां बेड उपलब्ध न होने की बात कही गई। इसके बाद टीम उसे रिस्पना स्थित बोहरा अस्पताल ले गई, यहां भी संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए उसे भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद पुलिस टीम श्री महंत इंदिरेश अस्पताल आई, यहां युवती को प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर किया गया। अंत में युवती को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया।
बड़ी मशक्कत के बाद किया आरोपित को गिरफ्तार
घटना के बाद आरोपित मनीराम को गिरफ्तार करने उसके घर गई पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ पुलिसकर्मियों को आरोपित ने दांतों से काटने का प्रयास किया। वहीं, आरोपित जगह-जगह सड़क पर लेटता रहा। जिससे थाने से और पुलिस बल बुलाया गया तब जाकर आरोपित को गिरफ्तार किया जा सका।