ताजनगरी में घातक हो रहा कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर
आगरा,VON NEWS: दीपावली का त्योहार सिर पर है और बाजारों में भीड़ भरपूर। न मास्क और न ही शारीरिक दूरी का पालन। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच मनाई जा रही दीपावली पर ऐहतियात ज्यादा बरतने की जरूरत है। अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते 48 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से तीन लोगों की जान चुकी है। मंगलवार को दो लोगों ने दम तोड़ा था और बुधवार को भी एक मौत हुई है।
अब मृतक संख्या 153 पर पहुंच गई है। बुधवार को 61 मामले नए आए थे। मंगलवार को 65 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। अब कुल कोरोना संक्रमित 7943 हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस बढ़कर 557 हो गए हैं। अागरा में अब तक कुल 7,224 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। बुधवार तक 2,98,084 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। इससे पहले मंगलवार तक 2,95,333 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर घटकर 91.05 फीसद पर आ चुकी है।
कोरोना घातक होने लगा है, पिछले 48 घंटे में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई। वहीं, बुधवार को 61 नए केस आने से कोरोना संक्रमितों का आंकडा 7934 पहुंच गया है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई थी, इसके 24 घंटे बाद प्रतापपुरा निवासी 65 साल की कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत हो गई।
कोरोना संक्रमित 153 मरीजों की मौत हो चुकी है। पुलिस लाइन के तीन पुलिस कर्मी, सदर बाजार निवासी वरिष्ठ चिकित्सक, जिला अस्पताल के दो कर्मचारी, ट्रांस यमुना कालोनी निवासी तीन मरीज, मानस नगर शाहगंज के दो बालक, पश्चिमपुरी, दयालबाग निवासी मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित 7224 मरीज ठीक हो चुके हैं। 557 मरीजों का इलाज चल रहा है।
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
नवंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 नवंबर, 48 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7281, 146 की मौत, 6763 लोग हुए ठीक।
02 नवंबर, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7330, 146 की मौत, 6812 लोग हुए ठीक।
03 नवंबर, 61 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7391, 146 की मौत, 6857 लोग हुए ठीक।
04 नवंबर, 53 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7444, 147 की मौत, 6889 लोग हुए ठीक।
05 नवंबर, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7512, 148 की मौत, 6913 लोग हुए ठीक।
06 नवंबर, 79 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7591, 148 की मौत, 6965 लोग हुए ठीक।
07 नवंबर, 67 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7658, 149 की मौत, 7021 लोग हुए ठीक।
08 नवंबर, 78 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7736, 150 की मौत, 7072 लोग हुए ठीक।
09 नवंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7808, 150 की मौत, 7122 लोग हुए ठीक।
10 नवंबर, 65 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7873, 152 की मौत, 7,122 लोग हुए ठीक।
11 नवंबर, 61 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7934, 153 की मौत, 7,224 लोग हुए ठीक।