सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने आज पिथौरागढ में आपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे।
देहरादून,VON NEWS: सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने आज पिथौरागढ में आपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे। वह चीन नेपाल ट्राइजंक्शन का दौरा करेंगे।दो दिवसीय दौरे पर कल उत्तराखंड पहुंचे थे सेना प्रमुख। चमोली जिले में माणा पास से लगी सीमांत चौकियों का किया था हवाई निरीक्षण।
उन्होंने जोशीमठ में सैन्य अधिकारियों व जवानों से मुलाकात की। सीमा की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही परिचालन संबंधी (ऑपरेशनल) तैयारियों की भी समीक्षा की।