सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड उच्च स्तर पर हुए बंद,पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही भारी तेजी देखने को मिली और ये रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक मंगलवार को 1.60 फीसद या 680.22 अंक की बढ़त के साथ 43,277.65 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स अधिकतम 43,316.44 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर लाल निशान पर और 20 शेयर हरे निशान पर रहे। कोरोना वायरस वैक्सीन की उम्मीदों के चलते बाजार में यह तेजी देखने को मिली है।
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी मंगलवार को रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 1.36 फीसद या 170.05 अंक की बढ़त के साथ 12,631.10 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान पर और 18 शेयर लाल निशान पर रहे।
सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक तेजी बजाज फाइनेंस में 8.84 फीसद, इंडसइंड बैक में 7.71 फीसद, लार्सन एंड टुब्रो में 6.99 फीसद और बजाज फिनसर्व में 6.44 फीसद दर्ज की गई। वहीं, टेक महिंद्रा में 5.73 फीसद, एचसीएल टेक में 5.36 फीसद, नेस्ले इंडिया में 4.08 फीसद, इंफोसिस में 3.98 फीसद और सन फार्मा में 3.66 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी के शेयरों की बात करें, तो मंगलवार को बजाज फाइनेंस में 8.93 फीसद, इंडसइंड बैंक में 7.29 फीसद और लार्सन एंड टुब्रो में 6.85 फीसद की तेजी देखने को मिली। वहीं, टेक महिंद्रा में 5.73 फीसद, सिप्ला में 5.37 फीसद और एचसीएल टेक में 5.01 फीसद की गिरावट दर्ज की गई
सेक्टोरल सूचकांकों का यह रहा हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो मंगलवार को 11 सूचकांकों में से 9 में तेजी दर्ज की गई। निफ्टी बैंक में 3.89 फीसद, निफ्टी ऑटो में 0.74 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 4.11 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.13 फीसद, निफ्टी मीडिया में 1.04 फीसद, निफ्टी मेटल में 0.45 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.66 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 3.74 फीसद और निफ्टी रियल्टी में 2.06 फीसद का उछाल दर्ज किया गया। वहीं, निफ्टी फार्मा में 4.33 फीसद और निफ्टी आईटी में 3.86 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।