IPL 2020 की विजेता टीम और उप-विजेता टीम पर बरसेगा धन, जानिए

नई दिल्ली,VON NEWS: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेला जा रहा है। इस सीजन का सिर्फ एक मुकाबला बाकी है। ये मुकाबला नहीं, बल्कि महामुकाबला है, क्योंकि आइपीएल 2020 का सिर्फ फाइनल मुकाबला ही बाकी है, जो मगंलवार 10 नवंबर यानी आज दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। क्या आप जानते हैं कि इस मैच को जीतने वाली टीम को भारी भरकम इनामी राशि मिलने वाली है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस बार कम पैसे मिलेंगे।

दरअसल, आइपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला चार बार की चैंपियन और मौजूदा आइपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और पहली बार आइपीएल के फाइनल में पहुंची टीम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये महामुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

इस महामुकाबले को जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ की ओर से 10 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं, जबकि खिताबी मुकाबला हारने वाली टीम को बड़ा इनाम मिलेगा, लेकिन पिछले साल की अपेक्षा ये आधा इनाम होगा।

साल 2019 का आइपीएल खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट जीतने के बाद 20 करोड़ रुपये मिले थे और उपविजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स को साढ़े 12 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन इस बार ये रकम आधी है। जीतने वाली टीम को जहां 10 करोड़ रुपये का चेक मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम को सवा 6 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा।

वहीं, प्लेऑफ में क्वालीफायर 2 हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद और एलिमिनेटर मैच हारने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इनाम के तौर पर 4.375-4.375 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। BCCI ने इनामी राशि में इसी साल बदलाव किया था और कहा था कि प्रशासकों की समिति ने ज्यादा रकम बढ़ा दी थी। इसलिए इसमें कॉस्ट कटिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button