तेलीबांधा चौक से हटेगा MAKE IN INDIA का शेर
रायपुर,VON NEWS: राजधानी “रायपुर“ के तेलीबांधा चौक स्थित MAKE IN INDIA के शेर को जल्द हटाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। शेर को जल्द हटा कर नया रायपुर में शिफ्ट किया जाएगा।
“तेलीबांधा” चौक पर बने गार्डन को भी तोड़ कर छोटा किया जाएगा, और डिवाईडर को शिफ्ट किया जाएगा। प्रशासन तेलीबांधा चौक को आदर्श चौक बनाने की तैयारी कर रही है।
जानकरी के मुताबिक “तेलीबांधा“ चौक में आए दिन जाम लगने के कारण उसे बदला जा रहा है। तेलीबांधा चौक को 50-60 फीट चौड़ा करने की तैयारी है, इसलिए वहां पर लगे सिग्नल को हटाया जाएगा और “डिवाइडर” को भी तोड़कर खिसकाया जाएगा। साथ ही नए बन रहे तेलीबांधा थाने को भी थोड़ा पीछे कर निर्माण किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए पीडब्ल्यूडी, एनएचआई, स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर एक सर्वे किया जिसकी रिपोर्ट जमा कर दी गई है, अब जल्द इस पर विचार कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
कारोबारियों को अब ट्रे में रखी मिठाई के रेट कार्ड पर यह भी डिसप्ले करना होगा