Amazon Prime Video पर देख सकेंगे लाइव क्रिकेट,जानिए

नई दिल्ली,VON NEWS:  Amazon Prime Video ने आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए साल 2025 और 2026 तक के न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए इंडियन टेरिटरी राइट्स के साथ लाइव स्पोर्ट्स में शुरुआत करने की घोषणा की है। कंपनी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के इंडियन राइट्स को आधिकारिक तौर पर अपने नाम कर लिया है और अब यूजर्स Prime Video पर लाइव क्रिकेट मैच का भी मजा ले सकेंगे। बता दें कि Amazon Prime Video क्रिकेट बोर्ड से एक्सक्लूसिव लाइव क्रिकेट राइट्स को सुरक्षित करने वाली भारत की पहली स्ट्रीमिंग सर्विस बन गई है, जो कि अपने आप में ही एक खास बात है।

सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Amazon और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच हुई यह बहु-वर्षीय डील Amazon Prime Video को न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों को स्ट्रीम करने का अधिकार देगी। इसमें 2021 के अंत से शुरू होने वाले वनडे, टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में, पुरुष व म​हिला दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शामिल हैं।

इस डील में 2022 की शुरुआत में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा और दूसरा दौरा भी शामिल है, जिसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। इस महीने के अंत में शुरू होने वाले 2020-2021 सीजन के अधिकारों को Amazon द्वारा सिंडिकेटेड करने का इरादा है। Amazon Prime Video के डायरेक्टर और कंट्री जनरल मैनेजर गौरव गांधी ने कहा कि ‘Amazon Prime Video भारत में विश्व स्तर के मनोरंजन के लिए जाने वाला गंतव्य बन गया है, चाहें वह हमारी Amazon ओरिजनल सीरीज हो या सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में हों।’

गौरव गांधी ने यह भी कहा कि ‘हम हमारे Prime Video यूजर्स के लिए कंटेंट के चयन के लिए भारत के सबसे प्रिय खेल ‘क्रिकेट’ को जोड़ने के लिए उत्साहित हैं। हम इस प्रयास में न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ काम करने के लिए रोमांचित हैं क्योंकि उनके पास एक मजबूत, भावुक और बहुत-पसंद क्रिकेट टीम है और दोनों देशों के बीच क्रिकेट की प्रतिद्वंद्विता शानदार रही है। हमें न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के साथ मिलकर भारत में हमारी पहली लाइव स्पोर्ट की पेशकश करते हुए खुशी हो रही है और हमें विश्वास है कि हमारे प्राइम सदस्य इस पहल से काफी खुश होंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button