बागपत में हिमाचल से बरेली जा रही बस पलटी, जानिए पूरा मामला
बागपत,VON NEWS: बागपत के खेकड़ा के पास Eastern Peripheral Expressway ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर हिमाचल प्रदेश से बरेली जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 25 से अधिक यात्री जख्मी हुए। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि रात करीब 3:30 बजे एक बस अनियंत्रित होकर ईपीई पर जिला खेल स्टेडियम के पास होकर पलट गई। सभी घायल मजदूर है। सभी दीपावली पर्व अपने घर पर मनाने के लिए लौट रहे थे। चार घायलों कोमेरठ रेफर किया गया है। घटना के बाद चालक व क्लीनर फरार हो गए। घायलों की माने तो चालक ने शराब पी हुई थी। चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था।
गनीमत रही कि पीछे से आ रहा कोई भी वाहन बस से नहीं टकराया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में दर्जनों यात्री सवार थे। इनमें 25 से अधिक जख्मी हुए। घटना के वक्त सभी यात्री सोए हुए थे। बस पलटी तो चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना दी, मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पता लगने पर डीएम शकुंतला गौतम ने भी मरीजों का हालचाल जाना। बस हिमाचल प्रदेश से बरेली जा रही थी।
सीतापुर के गांव शाहपूर लहरपुर का अमित गुप्ता, लखीमपुर खीरी के गांव कुटबा का अंकित पटेल, रामविलास, बरेली का पंकज, योगेश,कमलजीत, कुवेरसेन, पूजा, जीवन, नन्हे लाल, विवेक, अनमोल, अभिषेक, करण सिंह, आरती देवी, शिव चरण, संभल के कविता, रिंकू, हरदोई की शुरूचि, ज्ञानवती, हल्द्वानी का भुवनचंद, फतेहपुर के अश्वन,कमल, बदायूं के होम सिंह, विनीत, वीरवती, जाकिर हुसैन आदि घायल हो गए।