ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को लग सकता है झटका,पढ़े पूरी खबर
10 नवंबर को आइपीएल का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इसके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने गए खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस शुरू करेंगे। आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टी20 टीम में चुने गए वरुण के चोटिल होने की खबर आ रही है। 29 साल के इस गेंदबाज के कंधे में चोट लगने की जानकारी मिल रही है।
“चयनकर्ताओं के उनकी चोट के बारे में जानकारी नहीं थी। अब यह सबकुछ चयनकर्ताओं के उपर है वरुण को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जाना है या नहीं। यह सबकुछ अब चयनकर्ताओं के फैसले पर निर्भर करेगा।”
इस आइपीएल के सीजन में वरुण ने 13 मुकाबले खेलकर कुल 17 विकेट चटकाए । जिसमें 20 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 7 से नीचे की इकोनॉमी से रन दिए। चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए दो बार महेंद्र सिंह धौनी को बोल्ड किया।
चोट की वजह से रोहित का नहीं हुआ चयन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई। तीनों फॉर्मेट में से किसी भी टीम में रोहित को चोटिल होने की वजह से नहीं चुना गया। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए डबल सुपर ओवर वाले मुकाबले में वह चोटिल हुए थे। चयन नहीं किए जाने पर तब सवाल उठने लगे जब फिट होकर रोहित ने मैदान पर वापसी की और मुंबई के लिए दो मैच भी खेला। वैसे आइपीएल फाइनल से पहले उनको चोटिल होने की खबर आई है।
नई दिल्ली,VON NEWS: इंडियन प्रीमियर लीग की खोज माने जा रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में चुना गया है। चयनकर्ताओं ने उनके घरेलू और हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए पहली बार टीम इंडिया में जगह दी है। अब खबर आ रही है कि वरुण चोटिल हैं जिसके बाद उनके डेब्यू को लेकर चिंता बढ़ गई है।