साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को हुआ कोरोना, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए एक्टर ने ख़ुद इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। चिरंजीवी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आचार्य’ की शूटिंग से पहले कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘प्रोटोकॉल के हिसाब से ‘आचार्य’ की शूटिंग शुरू करने से पहले मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया था।
दुर्भाग्य से मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि मेरे अंदर कोरोना के कोई लक्षण हीं है, फिलहाल मैंने अपने आप को घर क्वारंटाइन कर लिया है। जो लोग भी मुझसे पिछले 5 दिन में मिले हैं मैं उन सभी से आग्रह करता हूं कि अपना कोविड 19 का टेस्ट करवा लें। मैं अपनी तबीयत के बारे में आपको अपडेट देता रहूंगा’।