कुख्यात बद्दो के आलीशान मकान में छिपे थे कई बड़े राज,पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ढाई लाख के इनामी कुख्यात बदन सिंह बद्दो के आलीशान मकान को कुर्क किया गया तो कई राज भी खुलकर सामने आ गए। बद्दो के मकान में बेशकीमती फर्नीचर के अलावा विदेशी सामान भी मिला है।
पुलिस अधिकारियों ने बदन सिंह बददो के आवास पर पहुंचते ही माइक से मुनादी की और फिर कुख्यात के घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी।
बता दें कि कई थानों की पुलिस ढोल-नगाड़ों के पंजाबीपुरा स्थित बद्दो के मकान पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बद्दो के मकान का अंदर का नजारा देखा तो हैरान रह गए। बद्दो के मकान में बेशकीमती फर्नीचर, किचन में बेशकीमती क्रॉकरी और विदेशी सामान भी मिला है।
कुख्यात बदन सिंह बददो के मकान के भीतर की शानो-शौकत देखकर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। वहीं बेडरूम में रखा डबल बेड और फर्नीचर भी बेशकीमती बताया जा रहा है।
इसके अलावा पुलिस को लाखों रुपये कीमत की एलईडी और अन्य समान भी घर के भीतर से मिला है। पुलिस ने सभी सामान को कुर्क कर लिया है। इस दौरान आईपीएस एएसपी कृष्ण बिश्नोई और ब्रह्मपुरी सीओ अमित कुमार राय समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस के अधिकारियों ने पूरे मकान को खंगाला और उसके बाद घर के सभी सामान को जब्त कर लिया। बताया गया कि बद्दो के मकान में काफी सामान था, जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
कुख्यात बदन सिंह बद्दो ने शराब की तस्करी और जमीनों पर अवैध कब्जे करके के करोड़ों की अकूत संपत्ति अर्जित की है
कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो 28 मार्च 2019 को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मुकुट महल होटल से फरार हो गया था। पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।