Kasautii Zindagii Kay: सच हुआ दंगल गर्ल फातिमा सना शेख़ का सपना
नई दिल्ली, VON NEWS: “भारतीय टेलीविज़न” के पुराने शोज़ में से एक ‘कसौटी ज़िंदगी की’ को लेकर फैंस के बीच लगातार चर्चा चल रही है। ख़बर है कि धारावाहिक के मुख्य किरदार अनुराग दूसरे किरदार प्रेरणा की हत्या करने वाले हैं। इसको लेकर दंगल गर्ल फातिमा सना शेख़ को भी सपना आया था। अब एकता कपूर ने इस बात की जानकारी दी है कि “फातिमा” का सपना सच होने वाला है। मतलब यह कि अनुराग इस बार प्रेरणा को मारने वाला है।
एक्ट्रेस “फातिमा” ने बताया था कि मैंने रात में एक बुरा सपना देखा। यह मेरे पसंदीदा सीरियल कसौटी जिंदगी की के बारे में हैं, जिसे मैं लंबे समय से देखते आ रही हूं। मैंने सुबह सपना देखा कि अनुराग ने प्रेरणा को मार दिया। हां, कोई और नहीं, बल्कि अनुराग ने खुद। उम्मीद है कि ऐसा कभी नहीं हुआ होगा।
अब “एकता कपूर“ का बयान सामने आया है। उन्होंने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा, ‘हां, ऐसा होने वाला है। अनुराग और प्रेरणा छोटे पर्दे की सबसे चहेती जोड़ियों में से हैं, लेकिन अब दर्शक धोखे की चरम सीमा देखेंगे।’ “एकता कपूर” के इस बयान के बाद से दर्शकों का काफी दुख हो रहा होगा।
आपको बता दें कि शो में अनुराग बसु का किरदार एक्टर पार्थ समथान निभा रहे हैं। वहीं, प्रेरणा के किरदार में एरिका फर्नांडिस सबको प्रभावित कर रही हैं। दोनों ही इस सीरियल के लीड एक्टर हैं। इससे पहले श्वेता तिवारी, सना ख़ान, रोनित रॉय और “ऊर्वशी ढोलकिया“ इस शो का हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़े
जापान में क्रूज डायमंड प्रिंसेज पर फंसे दो और भारतीय संक्रमित