बलिया में सई नदी के किनारे चल रही थी असलहा फैक्ट्री, जानिए पूरा मामला
VON NEWS: बलिया जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के तालामझवारा गांव में सई नदी के किनारे चल रही असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से चार तमंचा और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
सीओ केराकत सुशील सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह पुलिस बल के साथ तालामझवारा गांव में सई नदी के किनारे छापा मारा। वहां बगीचे में झाड़ी में तमंचा बनाने का काम चल रहा था। हल्का बल प्रयोग कर दिलीप यादव निवासी खुटहना, शशिकांत जैसवार एवं विजय कुमार यादव पप्पू निवासी गढ़ बहरीपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार किया।
मौके से चार 315 बोर के तमंचे, तीन अर्धनिर्मित तमंचे, हथौड़ी, पेचकश, छेनी, पाइप, स्प्रिंग, लोहे की भठ्ठी, लोहा काटने वाली आरी आदि बरामद किया गया। सीओ ने बताया कि मौके से गिरफ्तार अभियुक्तों के कुछ अन्य साथी चोरी, लूट और हत्या के मामले में जेल में हैं। उन्होंने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।