Tata Altroz XM+ वेरिएंट बेहतरीन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च,जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने भारत में टाटा Altroz XM+ वेरिएंट (मिड-स्पेक) को 6.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि ये कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही लॉन्च की गई है। Tata Altroz XM+ वेरिएंट को बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है जो ग्राहकों को पसंद आएंगे। तो आज हम आपको नई Altroz XM+ की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस वेरिएंट की डिलीवरी दिसंबर 2020 तक शुरू की जा सकती है। XM+ वेरिएंट के नए फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 7-इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 16-इंच के स्टील व्हील्स और व्हील कवर्स, वॉइस रिकग्नीशन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, की-लेस एंट्री शामिल है। इसके अलावा कार में ड्राइव मोड्स, पावर विंडो, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS और EBD के साथ रियर पार्किंग सेंसर्स को भी शामिल किया गया है।
इंजन और पावर की बात करें तो Altroz में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है। इसका डीजल इंजन 90 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 200 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है तो वहीं पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी की पावर व 114 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।
आपको बता दें कि Tata Altroz को कंपनी के ALFA (आर्किटेक्चर ऑफ़ द कंपनी) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की वजह से ये कार काफी मजबूत हो जाती है। आपको बता दें कि Tata Altroz को GNCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।