जापान में क्रूज डायमंड प्रिंसेज पर फंसे दो और भारतीय संक्रमित
टोक्यो,VON NEWS: “जापान” में भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए सोमवार को लिखा कि जापानी क्रूज़ शिप डायमंड प्रिंसेस में फंसे दो और भारतीयों (क्रू मेंबर्स) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब जहां इन दो और मामलो के साथ जहाज पर संक्रमित भारतीयों की संख्या 14 हो गई है।
एक अन्य ट्वीट में दूतावास ने उम्मीद जताई कि मंगलवार को घोषित किए जाने वाले आखिरी परीक्षा परिणामों में कोई भी भारतीय वायरस से संक्रमित नहीं पाया जाएगा। दूतावास ने कहा, ‘टोक्यो में “भारतीय दूतावास” को उम्मीद है कि लोगों के हुए टेस्ट कल घोषणा किए जाएंगे और इसमें कोई और भारतीय संक्रमित नहीं मिल पाएंगे।’
132 क्रू और 6 यात्रियों सहित कुल 138 भारतीय, लक्जरी क्रूज जहाज पर सवार 3,711 लोगों में शामिल थे, जो 5 फरवरी को जापान से बाहर निकल रहे थे, लेकिन इससे पहले एक यात्री ने वायरस से संक्रमित पाया गया और बाकी लोगों में फैलने लगा। बता दें कि “कोरोना वायरस“ पहले वुहान के चीनी शहर में उत्पन्न हुआ था और तब से अकेले उस देश में 2500 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में मामले सामने आए हैं।
कोरियाई एयर का एक केबिन क्रू मेंबर प्रभावित
सियोल (दक्षिण कोरिया), कोरियाई एयर के एक केबिन क्रू मेंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। एयरलाइन ने बताया कि इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अपने कार्यालय को बंद करने पर विचार चल रहा है, जहां चालक दल ब्रीफिंग रूम है। “एयरलाइन” के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (KCDC) ने कर्मचारी के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है।
चीन के बाद दक्षिण कोरिया में ही कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां मंगलवार को कोरोना वायरस के 60 नए मामले सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के अब तक कुल 893 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
यह भी पढ़े