आजादी के महानायकों की तस्वीर कूड़े में, प्रधानपाठिका निलंबित

जशपुर,VON NEWS: जशपुर”  जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में पथलगाव के बगीचा विकासखंड के प्राथमिक शाला झांपीदरहा के पीछे कूड़े में भारत के महानायकों की तस्वीर कूड़े में पाई गई।

जिसे देख कर आसपास के लोगो ने तुरंत मीडिया को बुलाया। इन महापुरुषों में महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर, स्वामी विवेकानंद, सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के अलावा राष्ट्रगान के रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीरें हैं, जो कूड़े में फेक दी गई थी।

मीडिया ने जब इस की जाँच की तो पता चला की सभी तस्वीर छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक द्वारा सरकारी स्कूल में लगाने के लिए भेजी गई है, जिसे स्कूल में लगाने के बजाए कूड़े फेक दिया गया है।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने बगीचा में झांपीदरहा स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। शिकायत सही पाए जाने पर प्रधानपाठिका सुचिता मिंज का कृत्य को शर्मनाक बताते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े

दिल्ली हिंसा में मारे गए कॉन्स्टेबल रतनलाल बुखार होने के बाद भी ड्यूटी कर रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button