सुशीला तिवारी अस्पताल में पहले दिन खुली ओपीडी,पढ़िए पूरी खबर
हल्द्वानी,VON NEWS: सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में छह माह बाद ओपीडी शुरू हो गई है। कोरोनाकाल में इसे पूरी तरह कोविड अस्पताल बना दिया गया था। पहले दिन नाममात्र के ही मरीज पहुंचे। अस्पताल में पहले दिन शुक्रवार को छह विभागों में ओपीडी चली। सभी विभागों के विशेषज्ञ डाक्टर ओपीडी में तैनात रहे और दूर-दराज से पहुंचे मरीजों को परामर्श दिया। सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक पंजीकरण का समय था, लेकिन पहले दिन कुछ ही संख्या में मरीज पहुंचे। पहले दिन न्यूरोसर्जरी, हड्डी रोग, चर्म रोग, फिजियोथैरेपी, मानसिक रोग व दंत रोग विभाग की ओपीडी चली।
मरीजों ने कहा, सभी विभागों की खुले ओपीडी
एसटीएच में उपचार को पहुंचे मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन से गुहार लगाई कि कोरोना का असर कम हो गया है। अन्य बीमारियों के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। महंगे निजी अस्पताल में इलाज कराना संभव नहीं है। इसलिए सर्जरी, गाइनी, नेत्र रोग विभाग व बाल रोग विभाग की भी ओपीडी खोली जाए। इस समय बच्चों की तबीयत खराब हो रही है। ओपीडी खुलने से आम मरीजों को राहत मिलेगी।
पूरी तैयारी के साथ खोली जाएगी बाकी ओपीडी
राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. चंद्र प्रकाश भैंसोड़ा ने बताया कि अन्य विभागों की ओपीडी खोलने को लेकर भी तैयारियां की जाएंगी। धीरे-धीरे पूरी तैयारी करने के बाद ही ओपीडी शुरू होंगी। हमारी कोशिश है कि भीड़ अधिक न बढ़े। भीड़ बढऩे से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो सकता है।पूर्व विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।