पंचकूला में चलती कार में लगी आग,पढ़िए पूरी खबर
पंचकूला,VON NEWS: पंचकूला-बरवाला हाईवे पर माैली गांव के पास चलती कार मेें आग लग गई। आग के कारण चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना वीरवार देर रात की है। आग लगने के कारणाें पता नहीं लग पाया है।शव के बुुुुरी तरह झुलसे होने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। गाड़ी चंडीगढ़ नंबर की थी और उसके आखिरी नंबर 9418 हैंं।
बताया जा रहा है कि देर रात अचानक सड़क पर दौड़ रही स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई। आग लगने केे बाद जब चालक ने उतरने का प्रयास किया तो वह इसमें सफल नहीं हो पाया। बाहर न निकल पाने के कारण वह जिंदा जल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार काफी दूर तक जलती हालत में चलती रही और इसके बाद डिवाइडर सेे टकरा गई। इससे आग और ज्यादा भड़क गई। ड्राइवर खुद काे कार से बाहर नहीं निकाल पाया, जिससे उसकी कार में ही जलकर माैत हाे गई। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।